दल में शामिल कुल 21 अंतर्राष्ट्रीय मेहमान गुरुवार को संगम में लगाएंगे पवित्र डुबकी

  • 10 देशों का दल महाकुम्भ का करेगा भ्रमण
  • संगम स्नान के बाद महाकुम्भ क्षेत्र का कराया जाएगा हवाई भ्रमण

महाकुंभ नगर । योगी सरकार द्वारा भव्य और दिव्य महाकुम्भ का आयोजन अब पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित कर रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को 10 देशों का 21 सदस्यीय दल संगम में पवित्र डुबकी लगाएगा। विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के एक्सटर्नल पब्लिसिटी एंड पब्लिक डिप्लोमेसी डिवीजन द्वारा आमंत्रित 10 देशों का 21 सदस्यीय दल बुधवार को पहुंच रहा है। इस दल के आवास की व्यवस्था अरैल क्षेत्र स्थित टेंट सिटी में की गई है, जिसे उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा निर्मित किया गया है।

महाकुम्भ क्षेत्र का करेंगे हवाई भ्रमण

बुधवार को दल के महाकुम्भ मेला क्षेत्र में भ्रमण का कार्यक्रम है। शाम 5:00 बजे से 6:30 बजे तक हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया है, जिसमें दल के सदस्य प्रयागराज की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर का अनुभव करेंगे। रात में टेंट सिटी में रात्रि भोजन और विश्राम की व्यवस्था की गई है। अंतर्राष्ट्रीय दल गुरुवार, 16 जनवरी को सुबह 8:00 बजे त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाएगा। इसके बाद नाश्ते के पश्चात 9:30 बजे दल के सदस्यों को हेलीकॉप्टर से महाकुम्भ क्षेत्र का हवाई अनुभव कराया जाएगा। भ्रमण कार्यक्रम दोपहर 1:30 बजे समाप्त होगा और दल एयरपोर्ट के लिए रवाना होगा।

10 देशों के प्रतिनिधि शामिल

इस अंतर्राष्ट्रीय दल में फिजी, फिनलैंड, गयाना, मलेशिया, मॉरीशस, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के प्रतिनिधि शामिल हैं।

Raj Dharm UP

कुंभ का प्रथम स्नान, शिखर पर सनातन आस्था

अखिल भारतीय संत समिति और अखाड़ा परिषद ने सनातन समाज को दी बधाई करोड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति और उनके विश्वास से कुंभ की सार्थकता सिद्ध आचार्य संजय तिवारी  प्रयागराज। अखिल भारतीय संत समिति और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद तथा गंगा महासभा ने कुंभ के प्रथम स्नान की दिव्यता और भव्यता के लिए सनातन समाज को […]

Read More
Raj Dharm UP

मोटे कमिशन की खातिर रुकवाया गया आहरण वितरण!

जेलर को दिए डीडीओ के इस्तेमाल पर एआईजी जेल ने लगाई रोक मुरादाबाद जेल में नए अधीक्षक की तैनाती से पहले मुख्यालय अफसरों का कारनामा लखनऊ। कारागार विभाग में आहरण वितरण (डीडीओ) को लेकर घमासान मचने का एक मामला प्रकाश में आया है। मुरादाबाद जेल अधीक्षक के निलंबन के बाद करीब पच्चीस दिन बाद जेलर […]

Read More
Raj Dharm UP

हाथों में तिरंगा थामे अमृत स्नान करने महाकुम्भ पहुंचा झारखंड से आया जत्था

जत्थे में शामिल लोगों ने संगम तट पर लगाए भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे मनोज श्रीवास्तव की अगुवाई में झारखंड से आया जत्था राष्ट्रीय एकता का संदेश देता दिखा मेले में आ रहे श्रद्धालु सामाजिक और राष्ट्रीय एकता का संदेश भी कर रहे प्रसारित  महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ के मकर संक्रांति स्नान […]

Read More