नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ने भारतीय बाजार में दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन रियलमी 14 प्रो सीरीज 5G लाँच करने की घोषणा की जिसकी शुरूआती कीमत 22999 रुपये है।
कंपनी ने यहां कहा कि इसके साथ ही रियलमी बड्स वायरलेस पॉच एएनसी भी लाँच किया गया है जिसकी कीमत 1599 रुपये है। रियलमी 14 प्रो सीरीज 5G को डेनिश डिजाइन स्टूडियो वैल्यूर डिजाइनर्स के साथ मिलकर बनाया गया है। (वार्ता)