मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद पूरा फिल्म जगत सदमे में है। लीलावती हॉस्पिटल में सैफ का इलाज जारी है। हालत में सुधर भी हो रहा है। इस मामले में सैफ की पत्नी करीना कपूर ने पुलिस को बताया कि उनके घर में सैफ पर हुए हमले के समय हमलावर हाथापाई के दौरान आक्रामक हो गया था जिससे सभी लोग डर गए थे। उसने सैफ पर चाकू से कई हमले किये।
लेकिन उसने वहाँ रखे आभूषणों को हाथ भी नहीं लगाया। पुलिस अधिकारी ने सैफ पर हुए हमले के मामले में करीना के आज बयान दर्ज किये है। करीना ने बताया कि पुलिस ने अभी खान के बयान दर्ज नहीं किए हैं। अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद करीना की बहन एवं अभिनेत्री करिश्मा कपूर उन्हें खार स्थित उनके घर ले गईं। हमलावर के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पुलिस ने 30 से अधिक टीम गठित की हैं। हमलावर घटना के 48 घंटे बाद भी फरार है। ( BNE )