उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज। निचलौल थाना क्षेत्र में बीते शनिवार को रात करीब 12 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। बहुवार गांव के पास एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे कार सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मीडिया को रविवार को यह जानकारी दी। निचलौल थाना प्रभारी निरीक्षक (SHO) गौरव कुमार कनौजिया ने बताया कि हादसा रात करीब 12 बजे हुआ। कार सवार युवक निचलौल में एक रिश्तेदार से मिलकर कुशीनगर लौट रहे थे। अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और कार सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि मृतक युवकों की पहचान राकेश (23),शोभित (30),देवानंद (28) के रूप में हुई है। तीनों युवक कुशीनगर जिले के निवासी थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। SHO ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। यह हादसा मृतक परिवारों के लिए गहरा सदमा है। इस हृदय विदारक घटना से जहां एक तरफ पूरे इलाके में शोक की लहर है वहीं दूसरी तरफ परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।