मासिक कालाष्टमी आज है, जानिए शुभ तिथि व पूजा विधि और योग

अजमेर से राजेन्द्र गुप्ता

हिंदू धर्म में कालाष्टमी तिथि को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन काल भैरव देव की पूजा की जाती है। काल भैरव को तंत्र और मंत्र के देवता के रूप में माना जाता है। उनकी पूजा से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और काल भैरव की कृपा प्राप्त होती है। साथ ही विशेष कार्य में सफलता पाने के लिए कालाष्टमी का व्रत रखा जाता है। कहते हैं कि इस दिन भोलेनाथ के काल भैरव स्वरूप की पूजा करने से जीवन की सारी परेशानियां दूर होंगी। और आपकी मनचाही इच्छा पूरी होंगी। इसके अलावा हर प्रकार के भय से भी मुक्ति मिलती है।

कालाष्टमी व्रत तिथि

हिंदू वैदिक पंचांग के अनुसार, माघ माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का प्रारंभ मंगलवार, 21 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट पर होगा और तिथि का समापन अगले दिन 22 जनवरी को दोपहर 3 बजकर 18 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार, माघ माह की कालाष्टमी का व्रत 21 जनवरी को रखा जाएगा।

कालाष्टमी योग

माघ माह की कालाष्टमी के दिन द्विपुष्कर योग बन रहा है। शुभ इस योग में कोई भी कार्य करने से दुगने फलों की प्राप्ति होती है। कालाष्टमी के दिन द्विपुष्कर योग सुबह 07 बजकर 14 मिनट से दोपहर 12 बजकर 39 मिनट तक है। इस दौरान भगवान काल भैरव की पूजा करने से शुभ फलदायी होता है।

कालाष्टमी पूजा विधि

कालाष्टमी व्रत के दिन भगवान काल भैरव की पूजा करने के लिए सुबह स्नान कर लें। पूजा स्थल का शुद्धिकरण करने के बाद व्रत का संकल्प लें. पूजा में काल भैरव की मूर्ति या चित्र पर काले वस्त्र अर्पित कर, फूल, बेलपत्र, काले तिल, धूप, दीप और कपूर से पूजा करें। इसके बाद भैरव चालीसा का पाठ और “ॐ कालभैरवाय नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें। भगवान को मिष्ठान्न, पंचामृत और फल का भोग लगाकर आरती करें।

Religion

जानें शास्त्रों के मुताबिक एक गुणी पत्नी की परिभाषा

सनातन धर्म में पत्नी को अर्द्धागिनी क्यों कहा जाता है? अजमेर से राजेन्द्र गुप्ता हिन्दू मान्यताओं के अनुसार पत्नी पति के शरीर का आधा हिस्सा होती है और साथ ही लक्ष्मी स्वरूप भी होती है। कई शास्त्रों में इसको लेकर अलग-अलग वर्णन किए गये हैं। हिन्दू शास्त्रों में पत्नी को वामांगी कहा गया है। जिसका […]

Read More
Religion

सोमवार के दिन इन राशियों को मिल रहा है शुभ समाचार

अजमेर से राजेन्द्र गुप्ता मेष  : विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है। स्वयं को गंभीर रखें। आप का व्यवहार ही लोगों को आकर्षित करता है। व्यापार विस्तार के लिए कर्ज लेना पड़ सकता है। जीवनसाथी के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें। धनकोष में वृद्धि होगी। अपने करियर के प्रति गंभीर निर्णय लेंवे। आत्म विश्वास की कमी […]

Read More
Religion

MAHAKUMBH 2025 : यदि पितृ दोष से है पीड़ित तो महाकुंभ में करें ये उपाय

लखनऊ। ज्योतिष विज्ञान में पितृ दोष को बहुत ख़राब माना जाता है, जो भी जातक इस समस्या से ग्रसित होता है वह जिंदगी भर समस्यायों के जाल में फंसा रहता है। माना जाता है कि पितरों के नाराज होने की वजह से पितृ दोष लगता है। अगर आपने अपने पितरों का सही तरह से अंतिम […]

Read More