चित्रकूट जेल में मारा गया मुकीम काला गैंग का किला ढहा

  • शामली में हुई मुठभेड़ के बाद सच आया सामने

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। यूपी के अलावा हरियाणा समेत कई राज्यों में संगीन अपराध जैसी कि रंगदारी व ठेके पर हत्या कराने का जिम्मा सहारनपुर निवासी कुख्यात अरशद पर था। वह वर्ष 2021 में चित्रकूट में गैंगवॉर मारा गया बदमाश मुकीम काला के इशारे पर करता था। बताया जा रहा है कि मुकीम काला के शूटर अरशद व उसके साथी सतीश, मंजित व एक अन्य बदमाशों के मारे के बाद गैंग की कमान संभालने के बाद निचले पायदान के कुख्यातों में होड़ मच गई है। हालांकि की देर तक पुलिस मुठभेड़ में मारे गए चौथे बदमाश की पहचान नहीं हो सकी थी।

वर्ष 2010 में पुलिस मुठभेड़ मारे गए आका मुस्तफा के मारे जाने के बाद गैंग की कमान मुकीम काला के जिम्मे आ गई थी कि वर्ष 2021 में चित्रकूट जेल में गैंगवॉर में मारा गया। बताया जा रहा है कि दोनों कुख्यात के मरने के पूरे गैंग कमान इनामी बदमाश अरशद ने कमान संभाल ली थी। उत्तर प्रदेश के अलावा कई अन्य राज्यों के जिलों में संगीन वारदात करने वाले वाले लड़कों की उसके पास अच्छी फौज थी। इसमें असलहा सप्लायर से लेकर शूटर तक शामिल हैं। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के मुताबिक पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुआ अरशद एक खूंखार अपराधी था और उसका संबंध मुकीम काला से भी तार जुड़ा हुआ था, जिसके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।

Raj Dharm UP

प्रयागराज कुंभ : बारूदी धुएं में कराह रही मानवता के कल्याण के लिए उदघोष

आज इसे अवश्य लगा लीजिए, चित्र में युद्ध और कुंभ दोनों प्रयोग कीजिए, विश्व संत्रस्त है। अनेक देश युद्ध की विभीषिका में हैं। मानवता कराह रही है। स्त्रियों, वृद्धों, मासूम बच्चों की लाशें गिनती से बाहर हैं। पश्चिम में बारूद ही बारूद है। भारत के पास पड़ोस में भी बारूदी धुएं से वातावरण दूषित है। […]

Read More
Raj Dharm UP

महिलाओं का हुनर देख प्रभावित हुए मानवाधिकार आयोग के सदस्य

शाहजहांपुर जेल की महिला बैरेक का किया निरीक्षण जेल की व्यवस्थाओं पर संतुष्ट नजर आए सदस्य लखनऊ। राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य न्याय मूर्ति राजीव लोचन मेहरोत्रा ने मंगलवार को शाहजहांपुर जेल में महिला बैरक का निरीक्षण किया। कारागार के मुख्य द्वार पर जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने उनका स्वागत किया और उन्हें जेल कर्मियों […]

Read More
Raj Dharm UP

महाकुंभ में मथुरा जेल की पोशाक और मुकुट ने मचाई धूम

खूब पसंद किए जा रहे कैदियों के हस्तनिर्मित उत्पाद महाकुंभ में आगंतुकों को रास आ रही फतेहगढ़ जेल की रामनामी शाल प्रदेश की करीब दो दर्जन जेलों में बनी वस्तुओं की लगी प्रदर्शनी लखनऊ। प्रदेश की जेलों में कैदियों की हस्तनिर्मित वस्तुएं महाकुंभ घूमने आए लोगों को खूब रास आ रही है। कारागार विभाग का […]

Read More