- शामली में हुई मुठभेड़ के बाद सच आया सामने
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। यूपी के अलावा हरियाणा समेत कई राज्यों में संगीन अपराध जैसी कि रंगदारी व ठेके पर हत्या कराने का जिम्मा सहारनपुर निवासी कुख्यात अरशद पर था। वह वर्ष 2021 में चित्रकूट में गैंगवॉर मारा गया बदमाश मुकीम काला के इशारे पर करता था। बताया जा रहा है कि मुकीम काला के शूटर अरशद व उसके साथी सतीश, मंजित व एक अन्य बदमाशों के मारे के बाद गैंग की कमान संभालने के बाद निचले पायदान के कुख्यातों में होड़ मच गई है। हालांकि की देर तक पुलिस मुठभेड़ में मारे गए चौथे बदमाश की पहचान नहीं हो सकी थी।
वर्ष 2010 में पुलिस मुठभेड़ मारे गए आका मुस्तफा के मारे जाने के बाद गैंग की कमान मुकीम काला के जिम्मे आ गई थी कि वर्ष 2021 में चित्रकूट जेल में गैंगवॉर में मारा गया। बताया जा रहा है कि दोनों कुख्यात के मरने के पूरे गैंग कमान इनामी बदमाश अरशद ने कमान संभाल ली थी। उत्तर प्रदेश के अलावा कई अन्य राज्यों के जिलों में संगीन वारदात करने वाले वाले लड़कों की उसके पास अच्छी फौज थी। इसमें असलहा सप्लायर से लेकर शूटर तक शामिल हैं। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के मुताबिक पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुआ अरशद एक खूंखार अपराधी था और उसका संबंध मुकीम काला से भी तार जुड़ा हुआ था, जिसके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।