- सिंधी समाज ने नाका चौराहे पर आयोजित किया कार्यक्रम
लखनऊ। अमर शहीद हेमू कालानी के बलिदान दिवस पर मंगलवार को सिंधी समाज की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोगों ने भाग लिया। सिंधी महासभा के सदस्य अशोक मोतियानी ने बताया कि सर्वप्रथम दोपहर 12 बजे नाका हिंडोला चौराहे पर स्थित अमर शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इसके बाद आलमबाग स्थित मूवी मैक्स थियेटर शालीमार गेट वे में हेमू कलानी के जीवन पर आधारित एक फिल्म का प्रदर्शन किया गया। जिसमें समाज के प्रत्येक वर्ग ने सहभागिता निभाई।
इस कार्यक्रम में नानक चंद लखमानी, अशोक मोतियानी, तरुण संगवानी, डॉक्टर अनिल चंदानी, धूनी चंद, चांदनी, हंसराज राजपाल, अशोक चंदवानी, दर्पण लखमानी, अमर आठवानी, दीपक लालवानी, मन्नू तेजवानी समेत सिंधी समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।