उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज। त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर की साफ-सफाई, रोशनी, और निर्माणाधीन भवनों की स्थिति का भी निरीक्षण किया। महराजगंज ! पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने मंगलवार को परसामलिक थाना एवं सीमावर्ती चौकी का औचक निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस, विवेचना कक्ष, बंदी गृह, मालखाना, मेस, शौचालय, और थाना परिसर की गहन जांच की गई। त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर की साफ-सफाई, रोशनी, और निर्माणाधीन भवनों की स्थिति का भी निरीक्षण किया तथा थाना परिसर में स्वच्छता बनाए रखने और सभी सुविधाओं को दुरुस्त करने पर भी उन्होंने जोर दिया।
बार्डर क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर पिकेट और पैदल गश्त लगाने का निर्देश देने के साथ ही, उन्होंने भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चलाने और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने की हिदायत दी तथा त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष रूप से सतर्क रहने को कहा। इस दौरान थानाध्यक्ष परसा मलिक उमेश कुमार, उपनिरीक्षक सेवतरी प्रशांत दुबे, अभिजीत कुमार, अभिषेक जायसवाल, आदर्श सिंह, दर्शन सिंह सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।