- मौत होने की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में दौड़ी शोक की लहर
- शामली जिले में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शामली जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र में बिडौली मार्ग पर पुलिस और कुख्यात बदमाशों से हुई मुठभेड़ में घायल इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज के दौरान बुधवार गुरू ग्राम के मेदांता अस्पताल में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बदमाशों की गोलीबारी में इंस्पेक्टर सुनील कुमार के पेट में तीन गोलियां लगी थी जो फेफड़े से पार हो गई थी। बहादुर इंस्पेक्टर की मौत की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वहीं परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सनद रहे कि सोमवार की देर रात राज्य की एसटीएफ ने कुख्यात मुस्तफा गिरोह के सरगना एक लाख रुपए के इनामी बदमाश अरशद निवासी सहारनपुर सहित चार बदमाशों सोनीपत हरियाणा निवासी मंजीत दहिया, करनाल हरियाणा निवासी सतीश व करनाल हरियाणा निवासी मनवीर को मार गिराया था। इस टीम की अगुवाई कर रहे एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार के सीने में तीन गोलियां धंस गई थी। घायल इंस्पेक्टर सुनील कुमार को आनन-फानन में इलाज के लिए पुलिस अफसरों ने अस्पताल भिजवाया जहां बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। एडीजी मेरठ डीके ठाकुर के मुताबिक मामले की छानबीन की जा रही है।