योगी सरकार में हिंदुत्व के मुद्दों पर संतों का समागम, VHP की सक्रिय भागीदारी

शाश्वत तिवारी

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 को लेकर पूरे विश्व में चर्चा हो रही है। इसी बीच योगी सरकार के नेतृत्व में आयोजित इस महाकुंभ में संतों और संगठनों का संगम देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के अध्यक्ष आलोक कुमार ने तमिलनाडु से आए दर्पण आश्रम के संस्थापक और सहज स्मृति योग के प्रणेता गुरुजी नंदकिशोर तिवारी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान धर्म और समाज से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।

महाकुंभ में धर्म संसद के आयोजन पर संत और संगठन करेंगे महत्वपूर्ण निर्णय

गुरुजी नंदकिशोर तिवारी ने कहा कि वर्तमान वैश्विक परिप्रेक्ष्य में सनातन समाज की चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत करने में आध्यात्मिक गुरुओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि समाज और संगठनों को मिलकर इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। इस समागम का उद्देश्य यह तय करना है कि भारत की सनातनी शक्ति को महाकुंभ के माध्यम से पूरे विश्व में किस प्रकार प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जाए।

तमिलनाडु से आए गुरुजी नंदकिशोर तिवारी से वीएचपी अध्यक्ष आलोक कुमार ने की मुलाकात

तमिलनाडु में दर्पण आश्रम के संस्थापक और सहज स्मृति योग के प्रणेता गुरुजी नंदकिशोर तिवारी महाकुंभ में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस दौरान वे सनातन भारतीय आध्यात्मिक दृष्टिकोण के महत्वपूर्ण पहलुओं को संत समाज के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। उनकी चर्चित पुस्तक ‘सहज स्मृति योग’, जो हाल ही में प्रकाशित हुई है, पर भी संतों और जिज्ञासुओं के बीच चर्चा की जाएगी। यह पुस्तक महाकुंभ के दौरान सनातनी समाज की आध्यात्मिक उन्नति का एक अहम दस्तावेज साबित हो सकती है।
महाकुंभ में होने वाली धर्म संसद के आयोजन को लेकर संत और संगठन एक निचोड़ निकालने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस समागम से यह भी तय किया जाएगा कि आध्यात्मिक और सामाजिक समस्याओं के समाधान में सनातनी परंपराओं को किस प्रकार सशक्त रूप से प्रस्तुत किया जाए।

Raj Dharm UP

महाकुंभ: व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने साथियों के साथ में किया स्नान

हर एक शख्स को गंगा मां का लेना चाहिए आशीर्वाद:  गुप्ता ए अहमद सौदागर लखनऊ। प्रयागराज स्थित महाकुंभ में मेले में लगातार श्रद्धालुओं का पहुंचना बदस्तूर जारी है। अबतक करोड़ों श्रद्धालु गंगा मां का आशीर्वाद ले चुके हैं। सोमवार सुबह राजधानी लखनऊ के कस्बा चिनहट निवासी चिनहट एल्डिको व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष नीरज गुप्ता […]

Read More
Raj Dharm UP

Special News : मां भारती का ही विग्रह हैं दीदी माँ ऋतम्भरा

कुंभ नगर/ प्रयागराज। भारत सरकार के पद्म सम्मान घोषित हो गए। सभी नाम पूज्य, प्रणम्य और गर्व के योग्य हैं। एक नाम इनमें ऐसा भी है जो सीधा मेरे जीवन और मेरी चिंतन यात्रा से जुड़ा है। विश्व उन्हें साध्वी कहता है। वात्सल्यमूर्ति दीदी माँ मेरी दृष्टि में साक्षात् मां भारती का स्वरूप है हैं। […]

Read More
Raj Dharm UP Religion

वैज्ञानिक आर्थिक सामाजिक और सांस्कृतिक घटना है महाकुंभ

पं रामदेव पाण्डेय महाकुंभ के नभ मण्डल के पात्र हैं बृहस्पति, सूर्य और चंद्र , राशि हैं वृष, सिंह, मकर और मेष जो यह ब्रह्मांड के तीस डिग्री के सुर्य के गोचर मे ही यह स्थिति बनती है , यह सुर्य की सक्रांति( एक माह) और गुरू के गोचर की आकाशीय घटनाक्रम है, स्थान : […]

Read More