
- ट्रामा सेंटर में भर्ती, हालत गंभीर
- नामजद हमलावर सलमान गिरफ्तार
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। मलिहाबाद क्षेत्र में बीते दिनों हुई घटना का मामला शांत भी नहीं पड़ा था कि इसी थाना क्षेत्र स्थित मोहम्मदन टोला में मंगलवार रात करीब दस बजे घर के बाहर टहल रहे 17 वर्षीय प्रियांशु के ऊपर बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया। गर्दन की नस कटने से घायल प्रियांशु जमीन पर गिर पड़ा।
उसकी चीख-पुकार सुनकर जब-तक आसपास के लोग पहुंचते कि इससे पहले हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से भाग निकला। इस मामले में घरवालों ने मोहल्ले के ही रहने वाले सलमान के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस घायल युवक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर हमलावर सलमान को गिरफ्तार कर लिया है।
मलिहाबाद क्षेत्र स्थित मोहम्मदन टोला निवासी 17 वर्षीय प्रियांशु मंगलवार रात करीब दस बजे घर के बाहर टहल रहा था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान मोहल्ले का ही रहने वाला सलमान उसके पास पहुंचा और किसी बात को लेकर बहस होने लगी। तभी बेखौफ सलमान ने किसी धारदार हथियार से प्रियांशु की गर्दन पर हमला कर दिया, जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस के मुताबिक इस मामले में नामजद हमलावर सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया है।