मंत्री के सामने गेंहूं बेचकर सामने ही डिजिटल भुगतान पाकर खिल उठे किसानों के चेहरे

  • मोहनलालगंज मंडी में केंद्रीय मंत्री ने किसानों से की सीधी बातचीत
  • योगी से मुलाकात के बाद पीएम सूर्य योजना की तारीफ करने से भी नहीं चूके

नया लुक संवाददाता

लखनऊ। राजधानी पहुंचे केंद्रीय खाद्य, उपभोक्ता मामले एंव सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी ने मोहनलालगंज मंडी का दौरा किया। वहां मंत्री ने गेहूं खरीद प्रक्रिया देखने के साथ-साथ क्रय केंद्र पर आये किसानों से बातचीत की। क्रय केंद्र पर आए किसानों ने मंत्री के समक्ष अपना गेहूं बेचा व आधार नंबर से जुड़ी डिजिटल मशीन पर अंगूठा लगाकर सीधे अपने बैंक खाते में MSP के अनुसार धनराशि प्राप्त की। केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार तथा भारतीय खाद्य निगम (FCI) के गेहूं उपार्जन के प्रयासों की सराहना की तथा प्रदेश में गेहूं खरीद के लक्ष्य को प्राप्त करने की कामना भी की।

मंत्री के दौरे समय मंगहुआ गांव के किसान अश्वनी अवस्थी को डिजिटल माध्यम से फसल का 99 हजार रुपये का भुगतान किया गया। अश्वनी ने मंत्री को बताया कि पांच बीघा में फसल बोई थी, जिसमें लगभग 60 कुंतल गेहूं की पैदावार हुई। कुल 42 कुंतल केंद्र पर लाकर बेचा, जिसकी आसानी से खरीद हो गई। मंत्री ने वहां मौजूद मलौली गांव के किसान रामसेवक से भी बातचीत की। प्रहलाद जोशी ने पूछा कि मंडी में किसानों को समर्थन मूल्य से भुगतान हो रहा है कि नहीं? इस सवाल पर रामसेवक ने बताया कि मंडी में दिक्कत नहीं होती। गेहूं तौल होने के 24 घंटे के भीतर खाते में पैसा आ जाता है।

 

इसके पहले केंद्रीय मंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुख्यमंत्री आवास पर बैठक की और यूपी में गेहूं खरीद की स्थिति की समीक्षा की। बैठक के बाद केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गेहूं खरीद, पीएम सूर्य घर सहित विभिन्न योजनाओं में राज्य के बेहतर प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा के तहत अयोध्या और वाराणसी में किए गए कार्य दूसरे राज्यों के लिए आदर्श हैं। UP सरकार बढ़ती ऊर्जा मांगों के अनुरूप कार्य करते हुए देश भर के लिए मॉडल बन रही है। मुख्यमंत्री आवास में हुई समीक्षा बैठक में योगी ने कहा कि प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

बैठक में सूर्य प्रताप शाही कृषि मंत्री, अरविंद कुमार शर्मा ऊर्जा मंत्री, सतीश शर्मा राज्य मंत्री,  संजीव चोपड़ा, खाद्य सचिव भारत सरकार, मनोज कुमार सिंह, मुख्य सचिव, नरेंद्र भूषण, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा, प्रशांत शर्मा महाप्रबंधक, भारतीय खाद्य निगम एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

Raj Dharm UP

अब भिखारियों की कुंडली खंगालेगी पुलिस, कमिश्नर ने दिए सूची तैयार करने के आदेश

हनुमान सेतु मंदिर के बाहर प्रसाद वितरण के दौरान हुई घटना के बाद जागी पुलिस इससे पहले भी हो चुकी हैं कई घटनाएं, लेकिन तब कुम्भकरणी नींद सो रहा था प्रशासन ए अहमद सौदागर लखनऊ। राजधानी लखनऊ की मशहूर हनुमान सेतु मंदिर के बाहर मंगलवार को प्रसाद लेने वालों की भीड़ लगी थी। इसी दौरान […]

Read More
Raj Dharm UP

नहीं रहे सीतारामः मौत का दोषी कौन, लॉरी… डॉ. रविकांत या सिस्टम?

लाख जतन के बाद आखिरकार रात 10 बजे लग पाया था पेसमेकर तड़के सुबह पांच बजे के आसपास लॉरी में ही ली अंतिम सांस भौमेंद्र शुक्ल लखनऊ। संतकबीर नगर निवासी सीताराम पांडेय की मौत रविवार की अलसुबह हो गई। वो हृदय रोग की गम्भीर बीमारी के चलते राजधानी लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) […]

Read More
Raj Dharm UP

सड़क सुरक्षा के दावे फेल: खिलौना बनी ज़िन्दगी

सड़क हादसों में आए दिन जा रही हैं जानें ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी के अलावा अन्य राज्यों में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए सरकारों ने अनगिनत योजनाएं शुरू की, लेकिन योजनाओं की लेट-लतीफी, अव्यवस्था, सड़क पर वाहनों की बढ़ती भीड़ और बेतरतीब रफ्तार ने जिन्दगी को खिलौना बना दिया है। आए दिन […]

Read More